उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, धामी सरकार देंगी 7 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी
- ANH News
- 3 जुल॰
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने और कौशल विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। चार जुलाई 2021 को सत्ता में आने के बाद से अब तक सरकार ने 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया है। पांचवें वर्ष में सरकार ने 7,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा सेवा चयन आयोग के माध्यम से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आगामी छह महीनों में लगभग 600 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है, जबकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग छह माह के भीतर करीब 3200 पदों पर भर्ती करेगा।
धामी सरकार ने कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की शुरुआत कर युवाओं को न केवल राज्य में बल्कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। नौ नवंबर 2022 से इस योजना के तहत युवाओं को आतिथ्य, नर्सिंग और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर जर्मनी और जापान में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 154 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 37 युवाओं को जापान में रोजगार मिला है।
इसके अलावा, सरकार ने 2023 से उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए भारत दर्शन योजना शुरू की है, जिसके तहत मेधावियों को देश के विभिन्न राज्यों में शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना भी लागू की गई है, जो विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 जून को उत्तराखंड की पहली योग नीति भी घोषित की है, जिससे उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने योग को राष्ट्रीय स्तर पर नीति के रूप में अपनाया है। इससे पहले 2024 में खेल नीति लागू करते हुए राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में चार प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान किया था।
ये सभी कदम राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने, कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और उनकी समग्र उन्नति के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण प्रयासों को दर्शाते हैं।





