Uttarakhand: छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी मुफ्त कोचिंग, जानिए...
- ANH News
- 18 फ़र॰
- 2 मिनट पठन

प्रदेश सरकार ने सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की मुफ्त कोचिंग देने की घोषणा की है। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) की प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल के मुताबिक, इस सुविधा को आगामी शिक्षा सत्र से लागू किया जाएगा।
इस योजना के तहत, सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को वरीयता के आधार पर आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी। इन विद्यालयों को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित किया जाएगा। छात्रों के लिए कोचिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे उन्हें मुफ्त कोचिंग का लाभ मिलेगा।
मुफ्त कोचिंग में कुल 900 छात्रों को फायदा होगा, जिसमें 300 छात्रों को आईआईटी, 300 को नीट और 300 को क्लैट की कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग सप्ताह में प्रतिदिन दो घंटे, शाम 5 से 7 बजे तक दी जाएगी।
कोचिंग के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों को दो साल की कोचिंग दी जाएगी, वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों को एक साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग मिलगी। 12वीं पास छात्रों के लिए भी एक साल की कोचिंग और हैंड होल्डिंग का प्रावधान होगा।
देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों ने इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने प्रस्तुतिकरण दिए हैं। इन संस्थानों ने अपनी सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की है।
डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, और कोचिंग संस्थानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया जारी है। इस कदम से प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के नए अवसर मिलेंगे।





