top of page

Uttarakhand: सरकार का सेवायोजन विभाग बेटियों को सीधे विदेशों में दिलाएगा नौकरी, आवेदन शुरू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 28 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड सरकार ने अपनी कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत प्रदेश की 12वीं पास होनहार बेटियों को विदेशों में नौकरी दिलाने का बड़ा कदम उठाया है। सरकार उन लड़कियों को निशुल्क जापानी भाषा का छह महीने का प्रशिक्षण देगी, जो 19 से 27 वर्ष की उम्र के बीच हों और जापानी भाषा सीखने में रुचि रखती हों या जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स कर चुकी हों।


आवेदन प्रक्रिया शुरू, निशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार का सुनहरा अवसर

इच्छुक लड़कियां विभाग के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ को ई-मेल (mccsahaspur@gmail.com) के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। चयनित उम्मीदवारों को भाषा सीखने के दौरान सरकार आवास और भोजन की सुविधा भी मुहैया कराएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा, जिनमें से योग्य उम्मीदवारों को जापान में केयर गिवर की नौकरी मिलेगी। इस नौकरी में शुरुआती वेतन 1 से 1.5 लाख रुपये तक होगा। एएनएम पास छात्राएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। विभाग जून माह में नया बैच शुरू करेगा।


जर्मनी के लिए नर्सिंग छात्रों का भी इंतजार, जुलाई में इंटरव्यू

इसके अलावा, सरकार ने जर्मनी के लिए भी नर्सिंग छात्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी है। पिछले साल जर्मनी जाने वाले 15 युवाओं का बैच भाषा कोर्स के अंतिम चरण में है। उनकी चयन परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। चयनित युवाओं को 2.5 से 3 लाख रुपये वेतन के साथ जर्मनी में नौकरी मिलेगी। इसके अलावा 27 अन्य युवाओं का दूसरा बैच भाषा प्रशिक्षण ले रहा है, जिनकी चयन परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में होगी।

bottom of page