CM धामी की सुरक्षा में लापरवाही पर इंटेलिजेंस ने पांच सुरक्षाकर्मी को हटाया, जांच जारी
- ANH News
- 12 मार्च
- 1 मिनट पठन

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई इंटेलिजेंस मुख्यालय द्वारा की गई है। इन सभी सुरक्षाकर्मियों को अब उनकी मूल तैनाती पर वापस भेज दिया गया है, जबकि मामले की गहन जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मुख्यमंत्री धामी सचिवालय से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी एक कर्मचारी ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान इन पांचों सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी वहां पर थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। यदि ये सुरक्षाकर्मी सतर्क रहते, तो वे हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय पर रोक सकते थे, और वह व्यक्ति मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ सकता था। हालांकि, गनीमत रही कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मचारियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और आरोपी को रोक लिया।
प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए एएसआई शमशेर सिंह को हटाकर उन्हें जिला हरिद्वार भेजा। वहीं कांस्टेबल पिंकी शैव को जिला देहरादून, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार, कांस्टेबल शीला शर्मा को जिला हरिद्वार और कांस्टेबल अनिल सिंह को पीएसी से आईआरबी द्वितीय देहरादून भेज दिया गया है। इन सभी सुरक्षाकर्मियों को उनकी मूल तैनाती स्थल पर वापस भेजा गया है।





