Uttarakhand: अब वाहनों पर UK की बजाय उ.ख. लिखा जाएगा, ये फैसला हिंदी भाषा को देगा बढ़ावा
- ANH News
- 17 मई
- 1 मिनट पठन

भाषा विभाग द्वारा उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम 2009 के तहत हिंदी को बढ़ावा देने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट को अब अंग्रेजी की जगह हिंदी में उल्लेखित करने का फैसला लिया गया है. इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर भी ये वायरल होना शुरू हो गया है. वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी इसको सही बताते हुए अपना अनुमोदन दे दिया है.
मंत्री उनियाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के वक्त वाहनों पर अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी पंजीयन कोड अंकित होते थे लेकिन आज सभी RTO, ARTO कार्यालयों में पंजीयन कोड केवल अंग्रेजी लिखे जा रहे हैं.
हिंदी भाषा को बढ़ावा देते हुए सुबोध उनियाल ने कहा- राज्य के अधिनियम के अंतर्गत अब से हमें यूके (UK) की बजाय उ.ख लिखना शुरू करना चाहिए. परिवहन विभाग के पंजीयन कोड को हिंदी में अंकित करने का ऐलान किया है. मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक कोई भी राज्य इस तरह के बदलाव नहीं कर सकता है. लिहाजा इस संबंध में परिवहन विभाग को फाइल भेजी जाएगी.





