NHLML और पर्यटन विभाग में समझौता, जल्दी केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे का निर्माण होगा शुरू
- ANH News
- 3 सित॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 4 सित॰

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में रोपवे कनेक्टिविटी न केवल राज्य में आवागमन को सुलभ बनाएगी, बल्कि यह आर्थिक, धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र में भी राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे चारधाम यात्रा और सिख तीर्थ यात्रा और भी सुविधाजनक बन सकेगी।
एनएचएलएमएल और राज्य सरकार के बीच समझौता
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इन महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजनाओं के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) और उत्तराखंड राज्य सरकार के बीच एक साझेदारी समझौता (MoU) हुआ है।
इसमें NHLML की 51% और राज्य सरकार की 49% हिस्सेदारी होगी।
परियोजनाओं से होने वाली राजस्व आय में 90% हिस्सा पर्यटन, परिवहन और गतिशीलता क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा, जिससे व्यापक विकास सुनिश्चित होगा।
धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से मील का पत्थर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समझौता राज्य की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही, यह परियोजना स्थानीय युवाओं को रोजगार, पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास में भी व्यापक संभावनाएं खोलेगी।
परियोजनाओं का स्वरूप और लागत
सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे:
लंबाई: 12.9 किलोमीटर
अनुमानित लागत: ₹4100 करोड़
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे:
लंबाई: 12.4 किलोमीटर
अनुमानित लागत: ₹2700 करोड़
यह दोनों रोपवे परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्वतमाला परियोजना के तहत विकसित की जा रही हैं, जो पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में टिकाऊ आवागमन की दिशा में बड़ा कदम है।
राज्य में सड़कों के माध्यम से कनेक्टिविटी विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोपवे परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य में सड़क संपर्क को भी मजबूत किया जा रहा है, जिसमें शामिल हैं:
चारधाम ऑल वेदर रोड
दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड
सितारगंज–टनकपुर मोटर मार्ग
पौंटा साहिब–देहरादून सड़क
बनबसा–कंचनपुर लिंक
भानियावाला–ऋषिकेश सड़क
काठगोदाम–लालकुआं मार्ग
हल्द्वानी बाईपास
सीमांत क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का विस्तार
केंद्रीय राज्य मंत्री और पर्यटन मंत्री का वक्तव्य
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। रोपवे बनने से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन अब आमजन के लिए और अधिक सुलभ हो जाएंगे।
वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह परियोजनाएं उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। रोपवे के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।




