top of page

Uttarakhand: स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने दिए निर्देश- जल्द ही चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों को भरा जाए

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 2 मार्च
  • 2 मिनट पठन


ree

उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों को जल्द भरा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।


जिलावार रिक्त पदों की संख्या


प्रदेशभर में रिक्त पदों की संख्या जिलेवार इस प्रकार है:


देहरादून – 98


हरिद्वार – 110


चमोली – 190


टिहरी – 78


पौड़ी – 49


पिथौरागढ़ – 137


ऊधमसिंह नगर – 76


नैनीताल – 356


अल्मोड़ा – 30


उत्तरकाशी – 46


रुद्रप्रयाग – 85


चंपावत – 42


बागेश्वर – 2



स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर जोर


स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, भर्ती मरीजों के बेड की चादर प्रतिदिन बदलने और अस्पताल परिसरों में जरूरी सूचनाओं से संबंधित होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की प्रतिक्रिया समय (रिस्पांस टाइम) को न्यूनतम करने और अस्पतालों में कैंटीन की गुणवत्ता सुधारने पर भी जोर दिया, ताकि मरीजों को स्वच्छ व पौष्टिक भोजन मिल सके।


इसके अलावा, चिकित्सकों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी बैठक में रखी गई। स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान और एनीमिया मुक्त भारत अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा।


बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद


बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, अपर सचिव स्वास्थ्य आनंद श्रीवास्तव, अनुराधा पाल, प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. अजीत मोहन जौहरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

bottom of page