top of page

Uttarakhand: सील मदरसों के बच्चे अब सरकारी स्कूलों में करेंगे पढ़ाई, जिला प्रशासन ओर से जारी निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 28 मार्च
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड: प्रदेश में इन दिनों शासन-प्रशासन द्वारा बिना मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत अब तक करीब डेढ़ सौ अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। इसके साथ ही जिलों में प्रशासन ने यह आदेश भी जारी किया है कि जिन मदरसों में पढ़ने वाले छात्र किसी सामान्य शिक्षा संस्थान में पंजीकृत नहीं हैं, उनका दाखिला नजदीकी सरकारी विद्यालय में कराया जाए ताकि उन्हें शिक्षा का अधिकार मिल सके।


अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, देहरादून में 43 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में भी कई अवैध मदरसे बंद किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, विभिन्न जिलों में सील किए गए अवैध मदरसों की कुल संख्या लगभग 150 तक पहुंच चुकी है।


जिला प्रशासन ने सभी जिलों में नगर मजिस्ट्रेट और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे उन मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को जो किसी सामान्य शिक्षा संस्थान में पंजीकृत नहीं हैं, उनका दाखिला प्राथमिक स्तर पर नजदीकी सरकारी विद्यालयों में सुनिश्चित करें, ताकि इन बच्चों को शिक्षा से वंचित न रखा जाए।

bottom of page