top of page

तीन विकासखंडों में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 27 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। आज रविवार को सहसपुर, डोईवाला और रायपुर के विकासखंडों से सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी। सोमवार, 28 जुलाई को इन तीन विकासखंडों में दूसरे चरण के तहत मतदान संपन्न कराया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदान करेंगे।


पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को जिले के कालसी, विकासनगर और चकराता विकासखंडों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है। इस चरण में रायपुर, डोईवाला और सहसपुर विकासखंडों में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सदस्य ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत के पदों के लिए मतदान होगा।


जिले के कुल 3,02,530 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 1,43,035 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,49,477 है।


मतदान व्यवस्था:

तीनों विकासखंडों में कुल 277 मतदान केंद्र तथा 581 मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं।


सहसपुर: 118 मतदान केंद्र एवं 247 मतदेय स्थल


डोईवाला: 110 मतदान केंद्र एवं 273 मतदेय स्थल


रायपुर: 49 मतदान केंद्र एवं 61 मतदेय स्थल


मतदान केंद्रों की इतनी व्यापक संख्या से यह सुनिश्चित किया गया है कि मतदान सुगमता से और बिना किसी परेशानी के संपन्न हो सके।


प्रत्याशियों का विस्तृत आंकड़ा:

128 ग्राम पंचायतों में कुल 259 सदस्य ग्राम पंचायत पदों पर 885 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ग्राम प्रधान के 124 पदों के लिए 473 प्रत्याशी मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत के 95 पदों पर 371 तथा जिला पंचायत के 12 पदों पर 40 उम्मीदवार चुनावी प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं।


सहसपुर:


सदस्य ग्राम पंचायत: 91 पदों पर 494 उम्मीदवार


ग्राम प्रधान: 50 पदों पर 202 उम्मीदवार


क्षेत्र पंचायत: 40 पदों पर 170 उम्मीदवार


जिला पंचायत: 5 पदों पर 19 उम्मीदवार


रायपुर:


सदस्य ग्राम पंचायत: 5 पदों पर 12 उम्मीदवार


ग्राम प्रधान: 37 पदों पर 105 उम्मीदवार


क्षेत्र पंचायत: 17 पदों पर 46 उम्मीदवार


जिला पंचायत: 2 पदों पर 4 उम्मीदवार


डोईवाला:


सदस्य ग्राम पंचायत: 163 पदों पर 379 उम्मीदवार


ग्राम प्रधान: 37 पदों पर 166 उम्मीदवार


क्षेत्र पंचायत: 38 पदों पर 155 उम्मीदवार


जिला पंचायत: 5 पदों पर 17 उम्मीदवार


सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था:

पंचायत चुनावों के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी एवं चुनाव आयोग के कर्मचारी मिलकर शांति और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।


जिले के तीन विकासखंडों में बड़े पैमाने पर मतदान के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। लाखों मतदाता लोकतंत्र की इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाएंगे और जनप्रतिनिधियों के चुनाव के माध्यम से क्षेत्र के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन की कड़ी मेहनत और समन्वय से यह चुनाव शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

bottom of page