उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 करोड़ से अधिक बैलेट पेपर छपे, 144 चुनाव चिह्नों के आधार पर होगा मतदान
- ANH News
- 21 जुल॰
- 2 मिनट पठन

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने दो करोड़ से अधिक बैलेट पेपर छपवाए हैं। आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनावों में वोटिंग प्रत्याशियों या राजनीतिक पार्टियों के नाम पर नहीं, बल्कि चुनाव चिह्नों के आधार पर कराई जाती है। यही वजह है कि बैलेट पेपर पहले ही तय चिह्नों के आधार पर छप जाते हैं।
चुनाव आयोग की व्यापक तैयारी
पंचायत चुनावों की तैयारी आयोग ने कई माह पहले ही शुरू कर दी थी। हिमाचल प्रदेश से मतपेटियां (Ballot Boxes) मंगवाई गईं। राज्य में लगभग 50 लाख मतदाता हैं, जिसके अनुसार करीब ढाई करोड़ बैलेट पेपर की आवश्यकता अनुमानित की गई।
इस बार विशेष बात यह है कि आयोग ने पहली बार सरकारी प्रिंटिंग प्रेस, हैदराबाद से भी दो लाख बैलेट पेपर छपवाए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की रामनगर व लखनऊ की सरकारी प्रिंटिंग प्रेस और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत निजी प्रेसों से भी बैलेट पेपर की छपाई करवाई गई।
कैसे छपते हैं बैलेट पेपर?
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव पार्टी रहित होते हैं और प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाते हैं। इसलिए पहले से अलग-अलग चिह्नों वाले बैलेट पेपर की छपाई की जाती है।
बैलेट पेपरों को विभिन्न समूहों में छापा जाता है — जैसे 6, 9, 12 चुनाव चिह्नों वाले बैलेट। फिर संबंधित क्षेत्र में जितने प्रत्याशी होते हैं, उसी अनुसार बैलेट पेपर को मॉडिफाई किया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी सीट पर पांच प्रत्याशी हैं, तो 6-चिह्न वाले बैलेट पेपर में से एक चिह्न फाड़कर हटा दिया जाता है।
144 चुनाव चिह्न किए गए निर्धारित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने कुल 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं, जो अलग-अलग स्तरों के पदों के लिए वर्गीकृत हैं:
ग्राम प्रधान के लिए – 40 चुनाव चिह्न (जैसे: फावड़ा, बाल्टी, ड्रम, टोकरी, अनानास, कैमरा आदि)
जिला पंचायत सदस्य के लिए – 40 चिह्न (जैसे: सीढ़ी, हथौड़ा, सैनिक, पेड़, सीटी, थर्मस आदि)
क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए – 36 चिह्न (जैसे: नारियल, महिला पर्स, पानी का जहाज, गुड़िया, टॉर्च आदि)
ग्राम पंचायत (वार्ड सदस्य) के लिए – 18 चिह्न (जैसे: तरबूज, सेब, घड़ा, शंख, डमरू, आम आदि)
बैलेट पेपरों में पारदर्शिता और गुप्तता
चूंकि मतदान इलेक्ट्रॉनिक मशीन की बजाय बैलेट पेपर से होता है, इसलिए उनकी छपाई, पैकिंग और वितरण में पूरी सावधानी बरती जा रही है। हर बैलेट पेपर सुरक्षा मानकों के तहत छपवाया जा रहा है ताकि गोपनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।





