चारधाम यात्रा के प्रबंधन पर CM धामी की नजर, यात्रा के प्रमुख पड़ावों का खुद ले रहे हैं जायजा
- ANH News
- 9 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चारों धामों के कपाट खुलने के दौरान उपस्थित रहे. सीएम धामी ने चारधाम यात्रा के पड़ाव ऋषिकेश में भी यात्रा की तैयारियों के प्रबंधन पर लगातार अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. इसके अलावा यात्रियों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं और सरलता का फीडबैक ले रहे हैं.
सीएम धामी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर ख़राब मौसम के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। साथ ही आने वाले सभी भक्तों को मौसम की जानकारी से भी अवगत कराये।