उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में बारिश
- ANH News
- 21 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में फरवरी के शुरुआती दिनों में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे एक बार फिर ठंड का असर बढ़ गया है। गुरुवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानों में रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई। इस बदलाव के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई, हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य रहने से कुछ राहत भी मिली।
औली और बदरीनाथ में बर्फ की चादर
चमोली जिले में गुरुवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी हुई, जिससे औली, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, नीती और माणा घाटी सहित कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए। औली में एक फीट जबकि बदरीनाथ में दो फीट तक ताजा बर्फ जमा हो गई है। वहीं, हेमकुंड साहिब में लगभग तीन फीट तक बर्फ गिरी है।
बर्फबारी से लौटी ठंड, बाजारों में सन्नाटा
बीते कुछ दिनों से चटख धूप के कारण अधिकतर चोटियों की बर्फ पिघल गई थी, लेकिन गुरुवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और फिर से बर्फबारी शुरू हो गई। औली, फूलों की घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, मंडल और नीती घाटी सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में दिनभर बर्फ गिरती रही। वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जिससे पूरे जिले में ठंड का असर बढ़ गया। ठंड के कारण बाजारों में चहल-पहल भी काफी कम नजर आई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर बना रह सकता है।





