top of page

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 26 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 26 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।


येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी


मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों समेत उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 28 फरवरी को कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इस दिन मौसम अधिक खराब रह सकता है।


3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना


मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी का असर ज्यादा रहेगा।


तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ेगी


प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के कारण मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

bottom of page