top of page

'प्लास्टिक मुक्त गंगा' संदेश के साथ साइकिल से प्रयागराज के लिए रवाना रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों का दल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 21 जन॰
  • 1 मिनट पठन


ree

Uttarkashi: 'प्लास्टिक मुक्त गंगा' का संदेश लेकर रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों का 10 सदस्यीय दल आज उजेली से 'अतुल्य गंगा' अभियान के तहत साइकिल से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ है. अतुल्य गंगा के दल को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह दल देवप्रयाग, ऋषिकेश, नरोरा, कानपूर होते हुए 1150 किमी की दूरी तय करते हुए 11 दिन में साइकिल प्रयागराज पहुंचेंगे। या अभियान 31 जनवरी तक पूरा हो जायेगा। इस दल का अहम मकसद महाकुंभ तक गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।


इस दल में लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लुहमी, राजीव रावत, कौशिक शर्मा, आननद शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेंद्र धामी, आनंद स्वरूप, मनोज केश्वर शामिल है।

bottom of page