Yamunotri Highway: बैली ब्रिज तैयार, यमुनोत्री हाइवे पर आवाजाही शुरू
- ANH News
- 11 जुल॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड- नेशनल हाईवे की टीम ने 5 दिनों तक लगातार दिन-रात काम करके बेली ब्रिज तैयार किया है। पिछले 12 दिनों से यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद थी जो कि अब बेली ब्रिज बनने से फिर से शुरू हो गई है। होजरी के निकट लगभग 20 से 25 मीटर तक सड़क साफ हो चुकी थी जिसे एनएच के नेतृत्व में 27 मी स्पान का बेली ब्रिज 5 दिनों में तैयार करके वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोला गया है।





