top of page

Uttarakhand:117 योग प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 1 से 8 अगस्त तक होंगे साक्षात्कार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 जुल॰
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसरों में योग को प्रोत्साहन देने एवं विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थायी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच अभ्यर्थियों के साक्षात्कार

आयोजित किए जाएंगे और चयनित अभ्यर्थियों को 11 अगस्त से महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।


भर्ती प्रक्रिया का आधार: योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार, योग प्रशिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए समयबद्ध साक्षात्कार कार्यक्रम तय कर दिया गया है।


भर्ती प्रक्रिया को रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिसमें अब तक 640 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग और सेवा योजन विभाग के आपसी समन्वय से इन आवेदनों पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।


अंक विभाजन व चयन मानदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:


श्रेणी अधिकतम अंक

हाईस्कूल 10 अंक

इंटरमीडिएट 10 अंक

स्नातक 20 अंक

पीजी डिप्लोमा / एम.ए. योगा 30 अंक

अनुभव (प्रति वर्ष 3 अंक) अधिकतम 30 अंक

साक्षात्कार 50 अंक

कुल अंक 150 अंक


25 जुलाई तक जनपदवार मेरिट सूची तैयार कर जारी कर दी जाएगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।


दो बार मिला कैबिनेट का अनुमोदन, अब धरातल पर उतर रही योजना

योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को 2021 और फिर 2023 में राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया अब जाकर प्रारंभ हुई है।


इस संबंध में योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अमित नेगी ने कहा,

“राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसरों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की मांग लंबे समय से की जा रही थी। दो बार कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब जाकर प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। हम अपेक्षा करते हैं कि यह कार्य शीघ्र पूर्ण हो।”


यह पहल न केवल योग के प्रचार-प्रसार को संस्थागत रूप देगी, बल्कि योग प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने की दिशा में राज्य सरकार का एक सार्थक प्रयास है।

bottom of page