top of page

CM योगी के Uttarakhand दौरे का तीसरा दिन, ठांगर में स्कूल का उद्घाटन कर बच्चों को सम्मानित किया

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत चार स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहाँ राजकीय विद्यालय ठांगर का उद्घाटन कर स्कूल के बच्चों को सम्मनित भी किया।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज एवं पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित रहे। बता दें कि सीएम योगी का ठांगर विद्यालय से अलग जुड़ाव भी है क्योंकि उन्होंने ठांगर विद्यालय से ही कक्षा 1 से 5 तक की प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर , राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी में पहुंचे। इन चारों विद्यालयों को सीएम योगी की पहल पर सीएसआर फंड से नवीनीकरण कार्य के साथ ही फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है।

bottom of page