उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: ऑडिट सिस्टम से लेकर बदरीनाथ मास्टर प्लान तक लिए गए अहम निर्णय
- ANH News
- 19 जून
- 2 मिनट पठन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल बैठक में प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कुल चार प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिनका सीधा संबंध सहकारिता, पशुपालन, पर्यटन और आपदा प्रबंधन से है।
बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों का होगा विभागीय ऑडिट
प्रदेश की 670 बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अब इनका विभागीय स्तर पर ऑडिट कराया जाएगा। इस उद्देश्य से एक नया निसंवर्गीय पद "उप निबंधक (ऑडिट)" सृजित करने को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है।
यह पद पांच वर्ष के लिए होगा
इसे प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा
इसका उद्देश्य समितियों के वित्तीय संचालन और कार्यप्रणाली की निगरानी करना है
पशुपालन योजनाओं का होगा एकीकरण, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग और दुग्ध विकास विभाग की योजनाओं को मिलाकर एक एकीकृत योजना तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे अधिक लोगों तक सरकारी सहायता पहुंचेगी।
वर्तमान में दो योजनाएं हैं:
पशुपालन विभाग: अनुसूचित जाति और जनजाति को 90% अनुदान पर दुधारू गाय देने की योजना
गंगा गाय योजना (दुग्ध विकास विभाग):
अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला: 75% अनुदान
सामान्य वर्ग: 50% अनुदान
अब इन योजनाओं का एकीकरण कर सभी वर्गों को दुधारू गाय खरीदने पर एक समान योजना के अंतर्गत अनुदान मिलेगा।
नई अनुदान दरें तय कर अगली कैबिनेट बैठक में रखी जाएंगी।
पशुधन प्रसार अधिकारियों के प्रशिक्षण में राहत
विभाग में 429 रिक्त पदों को शीघ्र भरने के उद्देश्य से पशुधन प्रसार अधिकारियों के चयन के बाद होने वाले प्रशिक्षण की अवधि को एक वर्ष कर दिया गया है। पहले यह अवधि अधिक थी, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही थी।
बदरीनाथ बस अड्डे की दीवारों पर उकेरी जाएंगी लोक कलाएं
चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव बदरीनाथ धार्मिक भावनाओं और पर्यटन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दृष्टि से अब बदरीनाथ के अंतरराज्यीय बस अड्डे की दीवारों पर धार्मिक, सांस्कृतिक और लोक कलाओं से जुड़ी भित्ति-चित्र (Wall Art) बनाई जाएंगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
मानसून और चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा
कैबिनेट में चारधाम यात्रा की प्रगति, हेली सेवाओं की गुणवत्ता, और आगामी मानसून की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
चारधाम यात्रा अब तक सफल और सुचारू रूप से चल रही है
हेली सेवाओं में मानकों के कड़ाई से पालन पर बल दिया गया
सभी विभागों को मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए
उत्तराखंड सरकार के ये निर्णय प्रशासनिक पारदर्शिता, ग्रामीण आजीविका, सांस्कृतिक संवर्धन और आपदा प्रबंधन जैसे अहम क्षेत्रों को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम हैं।





