उत्तराखंड में दादागीरी नहीं चलेगी: हथियार के दम पर साइड मांगते पर्यटक गिरफ्तार, पुलिस के सामने हुए फुस्स
- ANH News
- 16 जून
- 1 मिनट पठन

देहरादून से हरिद्वार जाते समय हरियाणा के पर्यटकों ने वाहनों से साइड देने के लिए अपनी कार से हथियार हवा में लहरा दिए। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस कप्तान अजय सिंह एक्शन में आए। उन्होंने रायवाला थाना पुलिस को संबंधित पर्यटकों के वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। रायवाला पुलिस ने हरिपुर कला के पास चैकिंग कर वाहनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर पर्यटकों के पास से दो बंदूक बरामद हुई। लेकिन बंदूके डमी निकली। लेकिन लोगों में भय का माहौल पैदा करने के आरोप में पुलिस ने वाहन सवार दो महिलाओं सहित 9 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पर्यटकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी है। सभी पर्यटकों की पहचान फरीदाबाद हरियाणा निवासियों के रूप में हुई है।
बता दे कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी पर्यटक कान पड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आए। दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात भी बार-बार करते रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर अब लोग कहने लगे हैं कि उत्तराखंड में असली तो छोड़िए नकली हथियार लहराने पर भी लोगों को हवालात की हवा खानी पड़ रही है। इसलिए गलती से भी असली तो छोड़िए नकली हथियार का भी प्रदर्शन ना करें।





