उत्तराखंड सरकार की कोविड गाइडलाइन जारी, सुरक्षित रहने के लिए जानिए क्या करें, क्या न करें
- ANH News
- 7 जून
- 2 मिनट पठन

देहरादून – उत्तराखंड में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति भले ही सामान्य हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर एक विस्तृत एडवाइजरी जारी कर प्रदेशवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि संक्रमण के मामले अभी नियंत्रण में हैं और अधिकतर मरीजों में केवल हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जो उपचार के बाद शीघ्र ठीक हो रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कोविड को लेकर कोई गंभीर खतरा या जनहानि की आशंका नहीं है, फिर भी सावधानी और सतर्कता जरूरी है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार एक संपूर्ण गाइडलाइन और एक्शन प्लान तैयार कर सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।
सभी जिलों को अलर्ट, चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO), राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में आवश्यक बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयाँ और चिकित्सा उपकरण की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त राज्य भर के अस्पतालों में:
-ऑक्सीजन आपूर्ति की नियमित निगरानी
-कोविड दवाओं का स्टॉक
-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट्स, थर्मल स्कैनर आदि की उपलब्धता
-आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु रैपिड रिस्पांस टीम की तैनाती
-निगरानी व्यवस्था होगी और सख्त, डेटा रिपोर्टिंग अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देशित किया है कि OPD व IPD में प्रतिदिन कोविड व श्वसन संक्रमण से संबंधित डेटा को IHIP पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
-कोविड पॉजिटिव मामलों के सैंपल को जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) के लिए भेजा जाएगा, ताकि संभावित नए वेरिएंट की पहचान समय रहते की जा सके।
-इन्फ्लुएंजा एवं SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के मामलों पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
जनजागरूकता अभियान भी शुरू, ‘Do’s and Don’ts’ जारी
प्रदेशभर में कोविड से बचाव को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एक सावधानी सूची (Do’s and Don’ts) भी जारी की है:
क्या करें (Do’s):
-मास्क का नियमित प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें
-हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करें
-छींकते या खांसते समय मुंह-नाक को टिशू या रूमाल से ढकें
-पौष्टिक आहार और भरपूर पानी का सेवन करें
-लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें
-सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का पालन करें
क्या न करें (Don’ts):
-बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयाँ न लें
-भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
-बुजुर्गों और रोगी व्यक्तियों को जोखिम में न डालें
-टिशू या रूमाल का दोबारा उपयोग न करें
-आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं
-सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से बचें
-कोरोना जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें
-किसी से हाथ मिलाने से बचें
प्रदेशवासियों से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की जनता से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें। जागरूकता, अनुशासन और सहयोग से ही संक्रमण को नियंत्रित रखना संभव है।





