ऋषिकेश आयुक्त को तंबाकू नियंत्रण के लिए मिला जिला स्तरीय सम्मान
- ANH News
- 7 जून
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: विश्व तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत बेहतर प्रयास और कार्यान्वयन के लिए नगर निगम ऋषिकेश के आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को जिला स्तरीय सम्मान दिया गया है। यह गौरतलब है कि नगर निगम ऋषिकेश पूरे प्रदेश में पहला ऐसा निकाय है जिसने तंबाकू नियंत्रण के लिए अपनी स्व-निर्मित नियमावली लागू की है। इसी के तहत अब नगर निगम शहर में तंबाकू उत्पादों की बिक्री हेतु लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, जिससे तंबाकू के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी।
बीते अप्रैल माह में जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, तंबाकू नियंत्रण से संबंधित इस नियमावली का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस मौके पर डीएम सविन बंसल नेगी को सम्मानित करते हुए कहा कि तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश की पहल सराहनीय है और इससे न केवल शहर की स्वच्छता व स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि युवा वर्ग भी तंबाकू के नुकसान से दूर रहेगा।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नियमावली के अंतर्गत अब शहर में तंबाकू उत्पाद बेचने वाले व्यवसायियों को नगर निगम से तीन प्रकार के लाइसेंस लेने होंगे – थोक विक्रेता, स्थाई दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर। लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। साथ ही, शहर के बाहर से आने वाले व्यवसायियों के लिए पुलिस सत्यापन भी जरूरी होगा। 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि बिना लाइसेंस के तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें तंबाकू सामग्री जब्त करने के साथ-साथ भारी जुर्माने का प्रावधान भी शामिल है। इस पहल से ऋषिकेश में तंबाकू नियंत्रण को मजबूत करने और लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
इस प्रकार नगर निगम ऋषिकेश की यह कदम तंबाकू मुक्त और स्वस्थ वातावरण के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।





