ऋषिकेश का राकेश कुमार बना इंडियन ग्रैंड मास्टर, गुरुग्राम में चमका उत्तराखंड का नाम
- ANH News
- 5 जून
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। गुरुग्राम में 29 और 30 अप्रैल को आयोजित ग्रैंड मास्टर सीरीज़ चैंपियनशिप में देशभर के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जहां ऋषिकेश के राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर और पूर्वी क्षेत्र से इंडियन ग्रैंड मास्टर का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राकेश की सफलता ने न केवल उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया, बल्कि शहर के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत का काम किया।
प्रतियोगिता के दौरान ग्रैंड मास्टर सीरीज़ के निदेशक गौरव ध्यान चंद तथा पूर्व वायुसेना अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी डीपी रतूड़ी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में राकेश कुमार के अनुशासन, कौशल और समर्पण की जमकर सराहना की गई।
ऋषिकेश लौटने पर राकेश कुमार का नगर में भव्य स्वागत किया गया। नगर निगम परिसर में मेयर शंभू पासवान ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेयर पासवान ने कहा, “राकेश कुमार ने न सिर्फ ऋषिकेश बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रयास से शहर के युवा प्रेरित होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम की ओर से ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मेयर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेल और प्रतिभा आधारित क्षेत्रों में आगे आएं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, खेलप्रेमी और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
राकेश कुमार की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह दर्शाती है कि लगन, मेहनत और अनुशासन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।





