top of page

ओलंपिक डे पर उत्तराखंड के 13 जिलों में खेलों की धूम, हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 जून
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड राज्य में 23 जून को मनाए जाने वाले विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग ने बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है। इस अवसर पर राज्य के सभी 13 जनपदों में 20 से 23 जून के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें हजारों युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।


आयोजन की शुरुआत 19 जून से

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि इन आयोजनों की शुरुआत 19 जून को एक भव्य रैली के साथ की जाएगी। यह रैली सभी जनपदों में एक साथ निकाली जाएगी और इसके माध्यम से ओलंपिक भावना को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।


खिलाड़ियों का होगा सम्मान

इस मौके पर पिछले एक वर्ष में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल से जुड़े अधिकारियों को एक विशेष शपथ भी दिलाई जाएगी।


जनपदवार खेल प्रतियोगिताओं का विवरण


(स्थान, तारीख, प्रतियोगिताएं और खिलाड़ियों की संख्या)


1. अल्मोड़ा: 20-23 जून तक, वॉलीबाल, ताईक्वांडो, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और क्रॉस कंट्री, 198 प्रतिभागी


2. हरिद्वार: 23 जून, हॉकी और कराटे, 240 प्रतिभागी


3. रुद्रप्रयाग: 21-23 जून, बैडमिंटन, वॉलीबाल और कबड्डी, 210 प्रतिभागी


4. उत्तरकाशी: 23 जून, कबड्डी और वॉलीबाल, 250 प्रतिभागी


5. देहरादून: 23 जून, अंडर 16 हॉकी, अंडर 11/13 बैडमिंटन, अंडर 14 फुटबॉल, ओपन वॉलीबाल और अंडर 18 जूडो, 450 प्रतिभागी


6. टिहरी गढ़वाल : 22-23 जून, अंडर 18 वॉलीबाल, कराटे, बैडमिंटन, सॉफ्टबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, टी-टी और साइकिल रैली व क्रॉस कंट्री, 475 प्रतिभागी


7. चमोली : 22-23 जून, ओपन वॉलीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और कबड्डी, 300 प्रतिभागी


8. पौड़ी गढ़वाल : 22-23 जून, वॉलीबाल और क्रॉस कंट्री, 90 प्रतिभागी


9. ऊधम सिंह नगर : 23 जून, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबाल, 180 प्रतिभागी


10. नैनीताल 17-23 जून, रन फॉर ओलंपिक डे, बास्केटबॉल व फुटबॉल मैत्री मैच, क्विज, संवाद, हैंडबॉल, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता, 900 प्रतिभागी


11. पिथौरागढ़ : 20-23 जून, हॉकी, वॉलीबाल, ताईक्वांडो और फुटबॉल, 250 प्रतिभागी


12. चंपावत : 20-23 जून तक ओपन वॉलीबाल पुरुष वर्ग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल जूनियर बालग वर्ग, जूनियर वर्ग हॉकी, एथलेटिक्स एवं जूनियर वर्ग की फुटबॉल, 230 प्रतिभागी


13. बागेश्वर: 23 जून को ताईक्वांडो, वॉलीबाल और खो-खो, 280 प्रतिभागी


ओलंपिक शपथ (खास मौके पर सभी प्रतिभागियों द्वारा ली जाएगी):

"हम शपथ लेते हैं कि हम खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे। खेलेंगे और खेलना सिखाएंगे।

खेलों में प्रतिभाग कर हम स्वस्थ भारत बनाएंगे।

खिलाड़ियों का हम हौसला बढ़ाएंगे।

हम सभी खेल आयोजनों में ईमानदारी, समर्पण और सम्मान के साथ प्रतिभाग करेंगे।

हम खेल भावना के साथ खेल के सभी नियमों का पालन करेंगे।

हम अपने साथियों, प्रतिद्वंद्वियों और प्रशिक्षकों का सम्मान करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

हम बिना प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के, निष्ठा से प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।"


उद्देश्य और महत्व

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में ओलंपिक मूल्यों — उत्कृष्टता, मैत्री और सम्मान को बढ़ावा देना है। साथ ही, यह अवसर प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मंच देने और खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।

 
 
bottom of page