top of page

कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम की अधिकारियों के साथ बैठक, सभी व्यवस्थाएं जल्द करें दुरुस्त

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 17 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम यमकेश्वर अनिल चन्याल ने विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यह बैठक लक्ष्मण झूला स्थित आश्रम के हाॅल में हुई।


इस बैठक में एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को एक हफ्ते का समय देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। एसडीएम अनिल चन्याल ने पुलिस को कहा- मुनि की रेती और ऋषिकेश क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक मजबूत ट्रैफिक प्लान तैयार करें।


इसके साथ ही एसडीएम अनिल ने कहा कि नीलकंठ जाने वाले पैदल मार्ग पर वन्यजीवों के खतरों को देखते हुए राजा जी टाइगर रिजर्व के अधिकारी और पुलिस विभाग द्वारा विशेष सुरक्षा बढ़ाई जाए।

- नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग पर पथ प्रकाश पानी के स्टैंड पोस्ट लगाया जाए और मार्ग का सुधारीकरण किया जाए।

- मानसून के दौरान नीलकंठ मोटर मार्ग पर आने वाले मलबे को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग दुगड्डा को निर्देशित किया गया।


इस बैठक में शामिल हुए:

-थाना अध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैंथवाल

-नायब तहसीलदार वैभव जोशी

-आपूर्ति निरीक्षक ज्योति नेगी

-वरिष्ठ सहायक नगर पंचायत अनिल राणा

-सभासद जितेंद्र धाकड़

-नारायण सिंह रावत भगत सिंह पयाल, विजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page