कैंचीधाम मेले को लेकर नैनीताल में कड़ा ट्रैफिक प्लान, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल
- ANH News
- 13 जून
- 3 मिनट पठन

नैनीताल: 14 व 15 जून को होने वाले प्रसिद्ध कैंचीधाम धाम स्थापना मेले को लेकर नैनीताल पुलिस और प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार की है। देश-प्रदेश सहित आसपास के इलाकों से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यातायात को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।
मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का मुख्य विवरण:
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक प्लान को ध्यान से समझकर ही यात्रा प्रारंभ करें, ताकि ट्रैफिक जाम, असुविधा और दुर्घटना से बचा जा सके।
14 जून:
सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भवाली से कैंचीधाम मोटर मार्ग पर सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान दोपहिया वाहनों को काठगोदाम, कालाढूंगी, विकास भवन भीमताल, डांठ चौराहा नैनीताल और मस्जिद तिराहा भवाली पर रोका जाएगा। केवल केमू व रोडवेज बसें, राशन, फल, सब्जी और अन्य आवश्यक सेवा वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है:
-हल्द्वानी-काठगोदाम व ज्योलीकोट मार्ग से आने वाले वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में।
-भीमताल व विकास भवन क्षेत्र से आने वालों के लिए विकास भवन पार्किंग।
-अल्मोड़ा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खैरना में पार्किंग की व्यवस्था। यहाँ से शटल टैक्सी सेवा द्वारा श्रद्धालुओं को कैंचीधाम तक पहुंचाया जाएगा।
15 जून:
इस दिन कैंचीधाम मार्ग पर सभी बड़े वाहन, केमू, रोडवेज बसें, राशन एवं फल- सब्जी वाहन, साथ ही दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दोपहिया वाहनों को नरीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, भीमताल बाईपास तिराहा, विकास भवन भीमताल पार्किंग, डांठ चौराहा नैनीताल और मस्जिद तिराहा भवाली पर रोका जाएगा।
सैनिटोरियम भवाली, नैनीबैंड एक, भीमताल रोड, खैरना मार्ग से कैंचीधाम आने वाले वाहनों को भी आवागमन की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं को केवल शटल सेवा से ही कैंचीधाम पहुंचने का प्रबंध किया जाएगा।
अन्य रूट और वाहन प्रतिबंध:
-नैनीताल से पाइंस-भवाली मार्ग से कैंचीधाम की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-हल्द्वानी-काठगोदाम व ज्योलीकोट से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले छोटे व टैक्सी वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीबैंड दो, नैनीबैंड एक, खुटानी बैंड, मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
-अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व रानीखेत की ओर से हल्द्वानी आने वाले छोटे टैक्सी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर नथुवाखान, मुक्तेश्वर, खुटानी बैंड, भीमताल होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा।
-बरेली, किच्छा, लालकुआं और रामपुर, रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
प्रशासन की अपील:
एसएसपी नैनीताल ने सभी आवश्यक सेवा वाहनों के स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे 14 से 16 जून तक भारी वाहनों की जगह हल्के और छोटे वाहनों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करें। उन्होंने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे जारी किए गए ट्रैफिक प्लान का अध्ययन करके ही अपने घरों से निकलें ताकि सड़क दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति न बने।
कैंचीधाम स्थापना मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पूर्व तैयारी करते हुए यातायात व्यवस्था को प्रभावी और व्यवस्थित बनाने की पूरी कोशिश की है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिससे सभी को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।





