गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर 'हिंद दी चादर' का मंचन, मुख्यमंत्री धामी और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा रहे मौजूद
- ANH News
- 10 जून
- 2 मिनट पठन

देहरादून में रविवार को उत्तराखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित प्रेरणादायक नाटक ‘हिंद दी चादर’ का मंचन किया गया। आयोजन स्थल दून मेडिकल कॉलेज सभागार रहा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, नागरिकों और छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री नजिंदर सिंह सिरसा भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सीएम धामी बोले – ‘हिंद दी चादर’ केवल नाटक नहीं, यह देशभक्ति का संदेश है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाटक की सराहना करते हुए कहा:
"‘हिंद दी चादर’ केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं है, यह समाज को जागरूक करने और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाला मंच है। हमारे गुरुजनों ने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि माना और अपने जीवन को बलिदान कर देश और धर्म की रक्षा की।"

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत त्याग और सेवा का अनुपम उदाहरण है, जिसे नई पीढ़ी को पढ़ाया और समझाया जाना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान और इतिहास स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि बच्चे अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा ले सकें।
हेमकुंड साहिब रोपवे से जुड़े भविष्य के विकास कार्यों का भी किया उल्लेख
सीएम धामी ने इस अवसर पर राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में चल रहे कार्यों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि:
"हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना जल्द ही धरातल पर उतरेगी, जिससे इस कठिन यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए आसान बनाया जा सकेगा। यह केवल एक विकास कार्य नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था को सहज और सुलभ बनाने का प्रयास है।"

नाटक ‘हिंद दी चादर’ ने भावुक किया दर्शकों को
‘हिंद दी चादर’ नाटक के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके बलिदान और धर्म की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया और अनेक दर्शक गुरुजी के अद्वितीय बलिदान को याद कर अभिभूत हो उठे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों का सम्मान भी किया गया।





