दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केदार-बदरी धामों में की पूजा-अर्चना, देश के लिए खुशहाली की दुआ
- ANH News
- 3 जून
- 1 मिनट पठन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की। केदारनाथ धाम के बाद मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम भी पहुंचकर वहाँ के पवित्र दर्शन किए। यह उनकी हरिद्वार और धामों के इस आध्यात्मिक दौरे का महत्वपूर्ण हिस्सा था।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इससे पहले रविवार को हरिद्वार पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने पति के साथ सबसे पहले हरकी पैड़ी में जाकर गंगा में पवित्र स्नान किया। इस दौरान गंगा सभा ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहली बार हरिद्वार आगमन था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मां गंगा का स्नान मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।’
रेखा गुप्ता ने आगे बताया कि अपनी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर वे पुण्यभूमि हरकी पैड़ी पर आकर मां गंगा के चरणों में नमन कर देश की उन्नति और दिल्ली के विकास के लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं कामना करती हूं कि भारतवर्ष तेजी से विकसित हो और दिल्ली भी एक अग्रणी राज्य के रूप में अपना स्थान बनाए।”
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि संतों की इच्छा के अनुरूप वे चाहती हैं कि एक दिन यमुना नदी में भी स्नान संभव हो। इसके लिए उन्होंने यमुना नदी की स्वच्छता और पुनरुद्धार हेतु पूरे कार्यकाल में विशेष अभियान चलाने का संकल्प लिया है।
रविवार को कनखल में आयोजित वात्सल्य गंगा आश्रय के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, “सीएम बनने के बाद यह मेरा पहला गंगा स्नान है, और मैं यहीं से संतों के आशीर्वाद के साथ एक नई ऊर्जा और संकल्प लेकर दिल्ली लौट रही हूं।





