top of page

पौड़ी: करंट हादसे में संविदा लाइनमैन की मौत, मुख्यमंत्री ने UPCL के तीन अफसर किए निलंबित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

पौड़ी: रिखणीख़ाल करंट हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल के तीन अफसर को निलंबित कर दिया। बुधवार को रिखणीख़ाल के वडाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर एक समुंडा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसपर मुख्यमंत्री धामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कर्मचारियों की सुरक्षा करना है। और यह स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सीएम धामी ने कहा कि विभागों में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करें। अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाई दी तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता हों। और जोखिम भरे काम करने वाले सभी कर्मियों के पास हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, इंसुलेटेड औजार, ग्लव्स जैसे सभी सुरक्षात्मक संसाधन होने चाहिए।

 
 
bottom of page