top of page

पिता पूर्व सूबेदार, बेटा बना अधिकारी, गढ़वाल राइफल्स के राइफलमैन मोहित सिंह राणा का IMA में चयन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 7 जून
  • 2 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड की भूमि केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि अपने होनहार युवाओं की वीरता, मेहनत और लगन के लिए भी प्रसिद्ध है। अब इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चमोली जिले के युवा मोहित सिंह राणा ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में चयनित होकर न केवल अपने परिजनों, बल्कि पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।


तीसरे प्रयास में मिली सफलता, अब बनेंगे सैन्य अधिकारी

मोहित सिंह राणा वर्तमान में गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन में राइफलमैन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने प्रयागराज स्थित 19 SSB सेंटर से कठिन चयन प्रक्रिया को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में अधिकारी प्रशिक्षण के लिए स्थान प्राप्त किया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात मोहित भारतीय सेना में एक गौरवशाली अधिकारी के रूप में देश सेवा करेंगे।


यह सफलता उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त की है। पहले दो प्रयासों में मेरिट से बाहर हो जाने के बावजूद मोहित ने हार नहीं मानी। निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया, जिससे यह सिद्ध होता है कि लगन और हौसले से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।


सेना के संस्कारों में पले-बढ़े मोहित, पूर्व सूबेदार के बेटे हैं

मोहित मूल रूप से चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड के खन्नी गांव निवासी हैं। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ देहरादून के नथुवाला क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके पिता चंद्र मोहन सिंह राणा, गढ़वाल राइफल्स की 10वीं बटालियन के पूर्व सूबेदार रह चुके हैं। सेना का अनुशासन और प्रेरणा मोहित को बचपन से ही मिली है।


मोहित के ताऊ रघुनाथ सिंह राणा, पोखरी ब्लॉक के बिनगढ़ स्थित जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, मोहित के मामा कुलदीप सिंह रावत, नैनीसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं और मोहित को प्रारंभ से ही मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान करते रहे हैं।


कमांडिंग अफसर और मार्गदर्शकों को भी दिया श्रेय

अपनी सफलता का श्रेय मोहित ने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल अमित कुमार डिमरी (शौर्य चक्र) को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही, उन्होंने LWS SSB Academy, नई दिल्ली के कमांडर विकास यादव को भी अपनी सफलता का अहम स्रोत बताया।


जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने दी बधाई

मोहित की इस उपलब्धि पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला, जिला पंचायत प्रशासक रजनी भंडारी, और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी सहित कई लोगों ने मोहित को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 
 
bottom of page