बदरीनाथ से लौटते समय 42 यात्रियों से भरी बस में लगी आग, यातायात पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
- ANH News
- 13 जून
- 2 मिनट पठन

चारधाम यात्रा पूरी कर बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में भद्रकाली के समीप अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद यातायात पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सभी 42 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
कब और कहां हुआ हादसा?
घटना मंगलवार रात लगभग 8:05 बजे की है। यूके07पीए-7650 नंबर की एक निजी टूरिस्ट बस बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रही थी। जैसे ही बस भद्रकाली से ढालवाला की ओर मुड़ी, तभी बस के बाएं तरफ इंजन के ऊपर अचानक धुआं उठता दिखा।
पुलिस की फुर्ती और सतर्कता से बची जानें
मौके पर मौजूद मुनिकीरेती यातायात पुलिस के जवानों ने धुएं को देखकर तुरंत बस चालक को आग की जानकारी दी। चालक ने तुरंत हर्बल गार्डन के पास बस को रोका। पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी तीर्थयात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
आग पर कैसे पाया गया काबू?
बस में पहले से लगे अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) की मदद से पुलिस ने इंजन में लगी आग को बुझाया। कुछ ही देर में भद्रकाली पुलिस चौकी से भी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जिससे स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाया जा सका।
यात्रियों की सुरक्षित वापसी
आग की सूचना पर प्रशासन ने तीव्र प्रतिक्रिया दी और सभी 42 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रूप से एक अन्य वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप भेजा गया।
अधिकारी का बयान:
"भद्रकाली स्थित हर्बल गार्डन के समीप बद्रीनाथ से आ रही तीर्थयात्रियों की बस के इंजन में आग लग गई थी। यातायात पुलिस के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
— उमादत्त सेमवाल, यातायात निरीक्षक, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल





