top of page

महज पांच घंटे के भीतर 31 मई तक के लिए बुकिंग फुल, 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 9 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

Kedarnath Heli Service: चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत, केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट, heliyatra.irctc.co.in, को दोपहर 12 बजे से बुकिंग के लिए खोला जाएगा। इस सेवा का संचालन उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) द्वारा किया जाएगा, और यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालु इस वेबसाइट के माध्यम से हेली टिकट बुक कर सकेंगे।


उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ, सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस हेली सेवा का संचालन तीन प्रमुख हेलिपैडों—गुप्तकाशी, सिरसी, और फाटा—से किया जाएगा, जिनसे श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच सकेंगे।




केदारनाथ हेली सेवा के किराए की जानकारी:

-------------------------------------------------------


-गुप्तकाशी से केदारनाथ: ₹8532 प्रति यात्री


-फाटा से केदारनाथ: ₹6062 प्रति यात्री


-सिरसी से केदारनाथ: ₹6060 प्रति यात्री



यह हेली सेवा श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थल तक त्वरित और आरामदायक यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।

bottom of page