मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात, ऊर्जा और शहरी विकास के लिए की महत्वपूर्ण मांग
- ANH News
- 17 जून
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में ऊर्जा उत्पादन के विकास और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत विशेष सहायता प्रदान करने हेतु कई मुद्दों पर चर्चा की और केंद्र से समर्थन की अपील की।
जल-विद्युत परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए के फंड की मांग
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से -ऋषिकेश-हरिद्वार क्षेत्र में विद्युत लाइनों को भूमिगत एवं स्वचालित करने की मांग रखी, जिससे बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार हो सके।
-इसके अतिरिक्त, राज्य के कुमाऊं और अपर यमुना क्षेत्र में संचालित जल विद्युत परियोजनाओं के लिए 4 हजार करोड़ रुपये के वायबिलिटी गैप फंड की आवश्यकता बताई, ताकि इन परियोजनाओं का शीघ्र और सफलतापूर्वक विकास हो सके।
-धामी ने दूरदराज और कठिन भू-भाग में स्थित पंप स्टोरेज परियोजनाओं के विकास हेतु भी 3800 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वायबिलिटी गैप फंड की मांग की। इस वित्तीय सहयोग से न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास और स्थानीय रोजगार सृजन को भी बल मिलेगा।
-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए ऋण सुविधा में सुधार
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस (अत्यंत निम्न आय वर्ग) के लाभार्थियों को सरल और सुविधाजनक ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) एवं अन्य वित्तीय संस्थानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को आवास का सपना साकार करने में मदद करना है।

आरआरटीएस को हरिद्वार तक विस्तार की मांग-
धामी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात सुगमता बढ़ाने के लिए चल रहे आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को वर्तमान मोदीपुरम-मेरठ मार्ग से आगे बढ़ाकर हरिद्वार तक विस्तारित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह विस्तार न केवल यातायात की समस्या का स्थायी समाधान होगा, बल्कि राज्य में शहरीकरण के साथ-साथ समग्र आर्थिक विकास को भी नए आयाम देगा।
मुख्यमंत्री की मांगें ऊर्जा व शहरी विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड के विकास की नींव-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की गई इस मुलाकात को उत्तराखंड के ऊर्जा क्षेत्र तथा शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में न केवल ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि जनजीवन में भी सुधार आएगा। उन्होंने आशा जताई कि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी और उत्तराखंड के विकास में नई गति आएगी।





