top of page

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, निदेशक से लेकर सीएमओ तक बदली तैनाती, देखें पूरी सूची

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 13 जून
  • 2 मिनट पठन

ree

Uttarakhand: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की तैनाती को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है। निदेशक, संयुक्त निदेशक, चिकित्साधिकारी एवं जिला स्तरीय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) के महत्वपूर्ण पदों पर बंपर तबादले और नए नियुक्तियां की गई हैं। इस दौरान अल्मोड़ा, पौड़ी और चमोली जिलों के सीएमओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आधिकारिक आदेश जारी करते हुए इन तबादलों की पुष्टि की है। पौड़ी जिले के नए सीएमओ के रूप में डॉ. शिव मोहन शुक्ला, अल्मोड़ा के लिए डॉ. नवीन चंद्र तिवारी और चमोली के लिए डॉ. अभिषेक गुप्ता की नियुक्ति की गई है। वहीं, गढ़वाल मंडल की निदेशक डॉ. शिखा जंगपागी को स्वास्थ्य महानिदेशक का पद दिया गया है। इसके अलावा सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. रमेश चंद्र पंत को अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार और डॉ. प्रीति पंत को भी स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात किया गया है।


देहरादून के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वदना सेमवाल को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत कर स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त डॉ. अजय कुमार को नैनीताल स्थित श्रयरोग आश्रम गेठिया में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भेजा गया है।


अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किए गए डॉ. पुरुषोत्तम राम पांडे को ऊधमसिंह नगर, डॉ. सुरेश कोठियाल और डॉ. संजय कंसल को स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. उत्तम सिंह खरोला को सीएमएस ऋषिकेश, डॉ. यतेंद्र सिंह को जिला अस्पताल देहरादून में प्रमुख परामर्शदाता, डॉ. मनोज कुमार तिवारी को जिला अस्पताल रुद्रपुर, डॉ. विजय सिंह पंवार को जिला अस्पताल देहरादून, डॉ. मनु जैन को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक देहरादून तथा डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा को उप जिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात किया गया है। इसके अलावा 12 अन्य संयुक्त निदेशकों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।


स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इन तैनातियों और पदोन्नतियों का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है ताकि जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने भरोसा जताया कि यह फेरबदल विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ ही मरीजों के लिए सुविधाजनक साबित होगा।


यह बड़ा फेरबदल स्वास्थ्य विभाग में नई ऊर्जा और दिशा लेकर आने वाला माना जा रहा है, जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती मिलेगी।

 
 
bottom of page