चंद्रभागा नदी किनारे से हटाए गए 35 अवैध अतिक्रमण, बारिश से पूर्व सुरक्षा के मद्देनज़र कार्रवाई
- ANH News
- 26 मई
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। नगर निगम प्रशासन ने पुलिस विभाग के सहयोग से मंगलवार को वार्ड नंबर 2, न्यू त्रिवेणी कॉलोनी स्थित चंद्रभागा नदी के किनारे बने 35 अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आगामी मानसून सीजन में संभावित जनहानि को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, चंद्रभागा नदी का जलस्तर बारिश के दौरान तेज़ी से बढ़ जाता है, जिससे झुग्गियों में रह रहे लोगों के लिए जान का जोखिम उत्पन्न हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई।
कार्यवाही के दौरान कुछ झुग्गीवासियों ने प्रशासन से एक दिन की मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार कर फिलहाल उन्हें राहत दी गई है। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि अगला चरण वार्ड नंबर 7 मायाकुंड स्थित बंगाली बस्ती में अतिक्रमण हटाने का होगा, जिसकी तैयारी पहले से की जा रही है।
इस अभियान के बारे में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने जानकारी दी कि बाढ़ की स्थिति में स्थानीय प्रशासन नगर निगम की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करता है। लेकिन इससे पहले, संवेदनशील क्षेत्रों से अवैध बस्तियों को हटाना आवश्यक हो जाता है ताकि कोई बड़ी जनहानि न हो।
नगर निगम प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से निर्माण हटाने की अपील की है और शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है।
कार्रवाई के दौरान घाट चौकी इंचार्ज विनेश कुमार, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक अजय बागड़ी समेत नगर निगम की पूरी टीम मौके पर उपस्थित रही।





