38th National Games: उत्तराखंड के धुरंधर छा गए, शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका के टॉप-10 में बनाई जगह
- ANH News
- 8 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के खिलाड़ी लगातार 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते रिकॉर्ड तोड़ पदक जीतकर उत्तराखंड ने इतिहास में पहली बार पदक सूची के टॉप-10 में अपना स्थान निश्चित कर लिया है। शनिवार को 38th National Games में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जिम्नास्टिक कोर्ट में पहुंची। जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
वहीं शुक्रवार का दिन भी उत्तराखंड के खिलाड़ीयों लिए बहुत रोमांचक और अपनी पारी का रहा हैं। नेटबॉल के लीग मुकाबलों में प्रदेश की टीम को दोहरी जीत मिली। इस प्रतियोगिता के पहले दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के दल ने जीत हासिल कर आगे के दौर में जगह पक्की की।
इन खेलों के मुकाबले की शुरुआत से ही उत्तराखंड के धुरंधरों (खिलाड़ियों) ने बढ़त बनाई है और इसी क्रम में निरंतर आगे बढ़ते हुए पुरुष वर्ग ने कर्नाटक को पछाड़ दिया। उत्तराखंड खिलाड़ियों ने 52-41 के स्कोर से इस मैच को अपने नाम कर लिया।





