रायवाला में 3 बाइक चोरों को रंगे हाथों दबोचा, पुलिस ने भेजा जेल
- ANH News
- 18 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: रायवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाइक स्वामी सुमित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बाइक चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान रॉबिन शेरावत, मोहित और हैप्पी शर्मा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।





