पुलिस का साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान
- ANH News
- 3 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश || लक्ष्मणझूला: पुलिस कप्तान पौड़ी सर्वेश पंवार ने जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्राम चौकीदारों के माध्यम से ग्रामवासियों को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गये है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने इसी कड़ी में थाना कार्यालय में सभी ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और महिला अपराध की रोकथाम के लिए चौकीदारों को जागरूक किया। चौकीदारों को जागरूकता से संबंधित पंपलेट और अन्य कागजी सामग्री वितरित की। चौकीदार यह पंपलेट अपने गांव में लोगों को देंगे और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे।

पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार ने बताया कि ग्राम चौकीदारों के माध्यम से पुलिस आम ग्रामीण तक साइबर अपराध और महिला अपराध की रोकथाम संबंधी जनजागरुकता को आसानी से पहुंचाया जा सकता है। जिससे ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।





