थराली तबाही में घायल 6 लोगों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स लाया गया
- ANH News
- 23 अग॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 24 अग॰

ऋषिकेश: चमोली के थराली में बादल फटने से हुई तबाही के बीच बचाए जा रहे लोगों को बेहतर उपचार देने के प्रयास भी सरकार ने शुरू कर दिए हैं। आज छह लोगों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स लाया गया है। जहां प्राथमिकता के साथ घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल सभी घायलों की प्राथमिक जांच की जा रही है। घायलों की पहचान शंभू प्रसाद, गिरीश जोशी, बलवंत सिंह और प्रकाश चंद के रूप में हुई है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गहन जांच के बाद ही घायलों की स्वास्थ्य स्थिति क्लियर होगी। फिलहाल ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की टीम घायलों के उपचार में जुट गई है। उपचार के साथ-साथ घायलों के पैथोलॉजी और अन्य टेस्ट करने भी शुरू कर दिए गए हैं।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक मशीनरी को साफ निर्देश दिए हैं कि थराली आपदा में पीड़ितों को हर संभव मदद तत्काल पहुंचाई जाए।





