नीलकंठ मार्ग पर अनियंत्रित कार खाई में गिरी, घायलों को एम्स किया रेफर
- ANH News
- 19 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: नीलकंठ जा रहे एक परिवार की कार ऋषिकेश के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की खबर सामने आई हैं. वापसी में कार बैक करते हुए ये हादसा हुआ है. कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे. राहगीरों की मदद से घायलों को समय रहते अस्पताल पहुँचाया गया जिनमें तीन की हालत गंभीर होने से एम्स रेफर कर दिया गया.
गौरतलब है कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में कार चालक शिवम अग्रवाल, उनकी पत्नी सोनम, साली सोनल, बेटी रिद्धिमा और बेटा शिवांश घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन राहवीरों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और लक्ष्मण झूला के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा. जहां डॉक्टरों ने सोनम, रिद्धिमा और सोनल को हालत गंभीर होने की वजह से एम्स रेफर कर दिया गया.
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि सभी घायल गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जो बीती रात 7:30 बजे नीलकंठ जा रहे थे. नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना फॉल के पास परिवार के सभी सदस्यों ने आज सुबह नीलकंठ जाने का प्लान किया और वह वापस लौटने लगे. तभी कार बैक करते समय टायर स्लिप हुआ और कार खाई में गिर गई. जान बचाए जाने पर सभी घायलों ने पुलिस और राहवीरों का आभार व्यक्त किया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि एक राहवीर की पहचान आनंद डोभाल निवासी बड़कोट के रूप में हुई है. जबकि बाइक सवार दो राहवीरों की पहचान की जा रही है जो मदद करने के बाद अपने गंतव्य की ओर चले गए.





