ऋषिकेश मेयर और कांग्रेस नेता के बीच तनातनी, सड़क निर्माण पर बवाल
- ANH News
- 6 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में परशुराम चौक पर मेयर शंभू पासवान और कांग्रेस नेता दीपक जाटव के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हो गई। यहां तक की दीपक जाटव और क्षेत्रीय लोगों ने मेयर के वाहन को विरोध करते हुए घेर लिया और मौके से जाने नहीं दिया। विवाद बढ़ा तो मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने आकर गुस्से भीड़ को शांत कराया और मेयर शंभू पासवान को सुरक्षित बाहर निकाला।
दरअसल परशुराम चौक से लेकर सत्संग भवन गंगानगर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। सड़क निर्माण के लिए जेसीबी कई दिनों से लगातार सड़क खुदान का काम कर रही है। लेकिन यह खुदान हद से ज्यादा होने की वजह से लोगों में गुस्सा है। क्योंकि बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर रहा है और लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मेयर शंभू पासवान मौके पर पहुंचे तो लोगों ने समस्या को दिखाते हुए हल्ला करना शुरू कर दिया। इस दौरान वर्क आर्डर की कॉपी नहीं दिखाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई। इसपर कांग्रेस नेता जाटव और मेयर पासवान के बीच बोलचाल हो गई। और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। किसी तरह पुलिस ने विरोधियों के बीच से मेयर शंभू पासवान को बाहर निकाला।
जबकि दीपक जाटव ने मेयर पर कई आरोप भी लगा दिए। वहीं मेयर शंभू पासवान ने बताया कि कोई भी निर्माण कार्य बिना टेंडर और बिना वर्क आर्डर के नहीं किया जा रहा है।





