top of page

युवकों को हॉकी से मारने वाले वायरल वीडियो पर कार्रवाई, दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

देहरादून-18/09/2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दो युवकों को 2 लोग हॉकी तथा लातों से मारते हुए दिखाई दे रहे है. उक्त वायरल वीडियो के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवकों के साथ मारपीट करने वाले युवराज को बुधवार 17/09/2025 को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा अभियुक्त अमन घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने जिसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अभियुक्त अमन को गुरुवार(18/09/2025) को लक्ष्मणपुर विकास नगर से गिरफ्तार किया है.

फ़िलहाल घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर दोनो अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त:-


अमन तोमर पुत्र आनन्द तोमर(27), निवासी- पपडियान, थाना विकासनगर, देहरादून


पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त :-


युवराज(45) पुत्र चन्दन निवासी-कटापत्थर, कोतवाली-विकासनगर, जनपद देहरादून

bottom of page