तीन चोरियों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
- ANH News
- 15 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने खुलासा करते हुए बताया कि 12 सितंबर को गोविंद नगर स्थित एक बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किये। इसी कड़ी में पुलिस ने आईडीपीएल के गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान सोनू शर्मा निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट और नवीन डंगवाल की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपर गंगानगर में मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले वह दिल्ली से चोरी की बाइक लेकर ऋषिकेश पहुंचा था। मजदूरी में रकम ज्यादा नहीं मिलने के कारण उसने एम्स परिसर से भी एक बाइक को चोरी किया। फिर गोविंद नगर में भी बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। पुलिस ने चोरी हुई दोनों बाइक और घर से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने इस बड़े खुलासे पर पुलिस टीम को शाबाशी दी है।





