AIIMS और नगर निगम मिलकर करेंगे शहर की सफाई और एंटी-डेंगू अभियान
- ANH News
- 20 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

शहर में स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए एम्स और नगर निगम मिलकर काम करेंगे। इसके तहत ऑटोमेटेड सेग्रीगेशन गार्बेज सिस्टम लागू किया जाएगा। साथ ही, एंटी-डेंगू अभियान को भी और प्रभावी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में बुधवार को मेयर शंभू पासवान और एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह के बीच अहम बैठक हुई।
ड्रोन से निगरानी और दवा छिड़काव
बैठक में शहर में कूड़ा डंपिंग की समस्या को हल करने के लिए ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल पर सहमति बनी। ड्रोन के माध्यम से उन स्थानों की पहचान की जाएगी जहां लोग कूड़ा फेंक रहे हैं, और फिर वहां सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा, एंटी-डेंगू अभियान के तहत एम्स न केवल लोगों को जागरूक करेगा, बल्कि ड्रोन से दवा छिड़काव भी किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न इलाकों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
चारधाम यात्रा में भी रहेगा एम्स का सहयोग
चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग में भी एम्स अपना योगदान देगा। इस पहल का उद्देश्य तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बैठक में ड्रोन मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र गैरोला, डॉ. विनीत, डॉ. पूजा भदौरिया समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





