'एके फाइट क्लब' का राज्य स्तरीय कराटे में दबदबा, 24 पदकों के साथ लौटे
- ANH News
- 2 सित॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 3 सित॰

ऋषिकेश, झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर सभागार में 30 और 31 अगस्त को दो दिवसीय 14वीं इंटर स्कूल उत्तराखंड राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एके फाइट क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदकों पर कब्जा जमाया, जिनमें 15 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।
समारोह के समापन अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम के मेयर शंभू पासवान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेलों के माध्यम से ना सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है।
बालिका वर्ग में बेटियों की शानदार छाप
कोच सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की प्रतिभाओं ने दमदार प्रदर्शन किया। महज पांच वर्ष की आयु में वैदेही जांगिड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर सबसे कम उम्र की विजेता बनीं। इसी वर्ग में अविका जोशी ने रजत पदक जीता।
सात वर्ष की आयु वर्ग में आस्था जखमोला ने स्वर्ण पदक और संभावी भंडारी ने रजत पदक अर्जित किया।
-आठ वर्ष में रिहल शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
-नौ वर्ष में अनिका उनियाल को रजत पदक प्राप्त हुआ।
-दस वर्ष की आयु में आराध्या रावत ने रजत पदक जीता।
-ग्यारह वर्ष की आयु में अंशिका साहनी ने स्वर्ण पदक जीता।
-बारह वर्ष की उम्र में माही वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
-जबकि चौदह वर्ष की उम्र में सविनया झिंगन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
बालक वर्ग में भी दिखा दमखम
--------------------------------------------------
बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए कई पदक झटके।
-छह वर्ष के आयु वर्ग में अक्षत चमोली ने स्वर्ण पदक जीता।
-सात वर्ष में आयन बंसल ने रजत पदक हासिल किया।
-आठ वर्ष में वृशांक घोष ने कांस्य पदक अर्जित किया।
-नौ वर्ष में रमन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
-दस वर्ष की आयु में आरुष ढाली ने स्वर्ण और ओजस रौथाण ने रजत पदक प्राप्त किया।
-ग्यारह वर्ष में शिवांश गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि वंश शर्मा को रजत पदक मिला।
-बारह वर्ष की उम्र में उज्ज्वल राणा ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं रुद्राक्ष शर्मा और देवर्ष बिष्ट ने रजत पदक अपने नाम किया।
-तेरह वर्ष की उम्र में अर्णव पंवार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
इसके अतिरिक्त, प्राची, वैभव समेत कई अन्य प्रतिभागियों की उपस्थिति ने प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।
कोच सिद्धार्थ ने कहा कि एके फाइट क्लब के खिलाड़ियों ने अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के माता-पिता और प्रशिक्षकों को भी इस सफलता के लिए बधाई दी।
इस आयोजन ने उत्तराखंड के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को और अधिक प्रबल किया है। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के कौशल को निखारने का मंच बनी, बल्कि राज्य के कराटे खेल को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने का संदेश भी दे गई।





