एक पौधा भावी पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण का उपहार: SSP आयुष अग्रवाल
- ANH News
- 17 जुल॰
- 1 मिनट पठन

पर्यावरण संरक्षण और लोक परंपरा के संगम हरेला पर्व को इस वर्ष टिहरी जनपद में एक खास भावना और संकल्प के साथ मनाया गया। जनपद के सभी थाना एवं चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें प्रत्येक पौधे को "एक पेड़ मां के नाम" समर्पित करते हुए मातृभक्ति और प्रकृति प्रेम का अद्भुत संदेश दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी, आयुष अग्रवाल की अगुवाई में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हरेला पर्व को सेवा, समर्पण और पर्यावरण जागरूकता के रूप में मनाया। एसएसपी ने कहा कि:
"पेड़ न केवल पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि वे हमें जीवन, छाया, जल और हवा प्रदान करते हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए।"
हरेला पर्व की खास बातें इस बार:
जनपद टिहरी के सभी थाना/चौकियों में एक साथ हुआ वृक्षारोपण
"एक पेड़ मां के नाम" भावनात्मक और सामाजिक संकल्प के रूप में शामिल
पुलिस विभाग ने पर्यावरण सरंक्षण में निभाई अग्रणी भूमिका
पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का लिया गया संकल्प
एसएसपी ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए थाना स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी नामित किए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वृक्ष केवल लगाए न जाएं, बल्कि सुरक्षित रूप से विकसित भी हों।
प्रकृति से जुड़ने की पहल:
हरेला पर्व पर पुलिस विभाग की यह पहल एक मिसाल है कि सुरक्षा के साथ-साथ समाज और पर्यावरण की रक्षा भी हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जनभागीदारी से जब प्रकृति को सहेजा जाएगा, तभी सतत विकास और सुरक्षित भविष्य संभव होगा।





