घर में सामान छोड़ने आए ऑटो चालक ने पर्स से उड़ाई नगदी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- ANH News
- 7 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

देहरादून: रानीपोखरी के एक घर में सामान छोड़ने आए ऑटो चालक ने मौका देखकर मकान मलिक के पर्स से 15 हजार रुपए नकद साफ कर दिए। यही नहीं वह बिना किराए लिए मौके से फरार हो गया। शक होने पर मकान मालिक ने पर्स चेक किया तो रकम नदारत दिखाई दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
रानीपोखरी थाना प्रभारी ने बताया कि घमंडपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने देहरादून से घरेलू सामान खरीदा। सामान घर लाने के लिए रैपीडो से ऑटो बुक किया। घर पहुंचने पर ऑटो चालक ने सामान घर के अंदर रखवाने में मदद की। इस दौरान रुपयों से भरा पर्स ऑटो चालक की नजर में आया और मौका देखकर उसने पर्स से रकम साफ कर दी। आरोपी की पहचान रितिक शर्मा निवासी देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है और वारदात में इस्तेमाल ऑटो को भी सीज कर दिया है।





