फ्लाई ओवर पर युवक का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
- ANH News
- 4 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीचूर फ्लाई ओवर की सीढ़ियों पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस का दावा है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। मौके पर जिस रस्सी से युवक लटका हुआ मिला उस प्लास्टिक की रस्सी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती रात 8 बजे हरिपुर कला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि मोतीचूर प्लाई ओवर की सीढ़ियों पर एक युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि सीढ़ियों के एंगल से प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई है। इस रस्सी पर एक युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और कपड़ों की तलाशी ली। तलाशी में कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला। इस कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में मृतक की फोटो पहचान के लिए भेजी है। हरिपुर कला चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का ही है फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





