तीर्थनगरी की बेटी आयुषी नेगी बनी शूटिंग चैंपियन, गोल्ड मेडल से किया प्रदेश का नाम रौशन
- ANH News
- 12 अग॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के युवा प्रतिभा आयुषी नेगी ने देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जसपाल राणा शूटिंग रेंज, पौंधा में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 150 प्रतिभाशाली शूटरों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का विवरण और आयुषी की जीत
20वीं उत्तराखंड स्टेट इंटर स्कूल एंड कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन देहरादून में हुआ, जो उत्तराखंड की युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करती है। इस बार की प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुने गए 150 से अधिक श्रेष्ठ शूटर शामिल हुए, जिनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
आयुषी नेगी ने मात्र 10 मिनट के समय में अपने निशानेबाजी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निशाना बिल्कुल सही साधा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि की घोषणा रविवार को परिणाम जारी करते हुए की गई।
तीर्थनगरी का गर्व और भविष्य की उम्मीदें
तीर्थनगरी से आयुषी नेगी की यह शानदार जीत न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता ने उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किया है। इस जीत से युवा वर्ग में खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ेगा, साथ ही यह संदेश भी जाएगा कि सही तैयारी और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।
A
आयुषी नेगी की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि उत्तराखंड के खेल क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा। ऐसे युवा ही उत्तराखंड का नाम गौरव के साथ ऊँचा करेंगे और खेलों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।





