top of page

आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब की दो खेप बरामद

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 29 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

26 जुलाई: आबकारी आयुक्त महोदया द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी और वितरण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग की ऋषिकेश टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


अभियान के तहत, गुमानीवाला क्षेत्र में डीएसबी पब्लिक स्कूल के निकट चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान रवि कुमार पुत्र परविंदर कुमार, निवासी लक्सर के रूप में हुई। उसके विरुद्ध उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


अभियान को आगे बढ़ाते हुए, रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान श्यामपुर क्षेत्र में एक मारुति स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 9 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस वाहन से मौके पर ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान अशोक रोहिल्ला पुत्र कृष्ण कुमार एवं सेवक कश्यप, दोनों निवासी देहरादून, के रूप में की गई।


इस समूचे अभियान का संचालन आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में किया गया, जिनके साथ टीम में उप आबकारी निरीक्षक श्री आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं आशीष चौहान भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।


आबकारी विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पंचायत चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब की तस्करी या वितरण न हो सके। इसी उद्देश्य से क्षेत्र में लगातार जांच एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी चुनावों तक सतत जारी रहेगा।

bottom of page