बर्ड फ्लू अलर्ट: ऋषिकेश के मुर्गी फार्म और गोशाला में सतर्कता, बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक
- ANH News
- 26 मई
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश के कानपुर और मुरादाबाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित मुर्गी फार्म और समीपवर्ती गोशाला में एहतियाती कदम तेज कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण को रोका जा सके।
फार्म में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक
संक्रमण के जोखिम को देखते हुए मुर्गी फार्म परिसर में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। अब कोई भी व्यक्ति केमिकल स्प्रे से वाहन के टायर सैनिटाइज कराए बिना फार्म में प्रवेश नहीं कर सकता।
चूजों की आपूर्ति पर बदलाव
यह फार्म हर पांचवें दिन किसानों और मुर्गी पालकों को चूजे उपलब्ध कराता है, जिनमें कुछ जिला स्तरीय पशुपालन विभागों को भी भेजे जाते हैं। लेकिन अब मुर्गी पालकों की फार्म में एंट्री बंद कर दी गई है। इसके स्थान पर गेट के बाहर ही चूजों के क्रेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
स्वच्छता और सुरक्षा के इंतजाम
फार्म परिसर और मुख्य रास्तों पर चूने का व्यापक छिड़काव किया गया है।
जिन मुर्गियों का टीकाकरण शेष था, उन्हें तुरंत वैक्सीनेट किया गया है।
फार्म प्रबंधन ने कहा है कि वे बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।
प्रशासन और विभाग की सतर्क निगरानी
स्थानीय पशुपालन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फार्म की नियमित निगरानी की जा रही है। अभी तक किसी भी प्रकार के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन "सतर्कता ही सुरक्षा" के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है।





